रामगढ़,। भू-माफियाओं के साथ सांठगांठ मामले में एसपी ने दो दारोगा को निलंबित कर दिया है। इनमें बासल थाना प्रभारी विकास आर्यन और रामगढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर श्याम नंदन सिंह हैं। दोनों 18 सितंबर को मरार मौजा के खाता नंबर एक प्लॉट नंबर 1423 की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए गए हुए थे। इसकी पुष्टि एसडीओ और सीडीपीओ की जांच रिपोर्ट से हो गई है। एसपी पीयूष पांडे ने जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की है।
डीसी के तल्ख तेवर पर 24 घंटे में कार्रवाई
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की सूचना पर डीसी चंदन कुमार ने सख्त रवैया अपनाया था। उन्होंने तत्काल इस मामले में जांच करने का आदेश एसडीओ को दिया। साथ ही सपा से भी जांच रिपोर्ट मांगी। उनके कड़े तेवर देखकर अधिकारी आनन-फानन में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण हो रहे स्थल की जांच की और इसकी जांच रिपोर्ट भी सौंप दी। 24 घंटे के अंदर ही यह स्पष्ट हो गया कि जीम लैंड पर अवैध कब्जा किया जा रहा था। अब इसकी जांच हो रही है कि उस सरकारी जमीन पर किस नाम से जमाबंदी कायम है। यदि वह जमाबंदी भी फर्जी निकला तो उसे भी रद्द करने का आदेश जल्द निकल जाएगा।