पूर्वी चंपारण।जिले में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के एक गांव में पुलिस और एसटीएफ की टीम की संयुक्त कार्रवाई में अपराध की योजना बनाते चार बदमाशों को बीती देर रात गिरफ्तार किया गया है।जिसके पास से 510 ग्राम चरस,2 देशी कट्टा, 4 कारतूस,2 मोबाइल फोन एवं 2 बाइक जब्त किया है।
उक्त अपराधी में तीन अपराधी पहाड़पुर थाने के लौकाहा व कोटवा के बताये गए हैं। जिसमे रवि कुमार,गुलशन तिवारी,यशवंत गिरी के अलावे पश्चिम चम्पारण मझौलिया का बलिराम कुमार बताया गया है। एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने बुधवार को बताया कि सूचना के बाद स्थानीय पुलिस के साथ एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कारवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।उक्त सभी एक वित्तीय निजी संस्थान को लूटने के फिराक में थे।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी मादक पदार्थ व आर्म्स तस्करी के सिंडीकेट के लिए काम करने वाले है। यशवंत के खिलाफ पहाड़पुर थाने में 2019 , 20 व 22 में लूट व सरकारी काम में बाधा का मामला दर्ज है। वही गुलशन तिवारी के खिलाफ पहाड़पुर व गोपालगंज में चोरी का मामला है। उसके अलावे रवि के विरुद्ध पहाड़पुर में एक लूट का मामला है। पुलिस टीम में डीएसपी अरेराज रंजन कुमार , एसएचओ हरसिद्धि महेंद्र कुमार , पहाड़पुर अम्बेश कुमार , अरेराज ओपी प्रभारी अमित कुमार,पुअनि रविरंजन,सीमा कुमारी हरसिद्धि थाना व जिला आसूचना इकाई के अभिनव दूबे,अखिलेश कुमार मिश्रा के साथ एसटीएफ टीम के लोग शामिल थे।