बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में शिवलिंग तोड़े जाने के बाद बवाल हो गया है। घटना लाखो सहायक थाना क्षेत्र के खातोपुर चौक के समीप की है। शिवलिंग तोड़े जाने से आक्रोशित लोगों ने आरोपित के दुकान में तोड़फोड़ किया तथा उसके गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएच-31 फोरलेन को जामकर यातायात ठप कर दिया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है खातोपुर चौक के समीप 1944 से ही मंदिर में शिवलिंग स्थापित है। शिव मंदिर के आसपास मुस्लिम समुदाय की बड़ी आबादी है तथा बगल में ही मुर्गा एवं मीट आदि की दुकान है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के लोग मंदिर में बैठकर दारू पीते हैं। मुर्गा और मांस का अवशेष मंदिर परिसर में फेंक कर बराबर अपवित्र करते रहते हैं। जिसका कई बार विरोध किया गया लेकिन कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं है। लोगों का आरोप है कि रात भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मंदिर में बैठकर दारू पिया और शिवलिंग को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। विरोध करने पर गाली गलौज की गई। आरोपी को चिन्हित कर लिया गया है। इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
समाचार भेजे जाने तक एनएच को जाम कर लोग आरोपित की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। आसपास की सभी दुकानें बंद है। लोगों का कहना है कि आरोपित की गिरफ्तारी तक यातायात ठप रहेगा। पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझने का प्रयास कर रही है लेकिन आम लोगों का आक्रोश शांत नहीं हो रहा है।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि रात करीब 11:05 बजे सूचना मिली की मंदिर के शिवलिंग का एक भाग टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही लाखो थानाध्यक्ष सशस्त्र बल के साथ दस मिनट के अंदर शिव मंदिर पहुंची और सूचना का सत्यापन किया। शिवलिंग को यथावत करने का प्रयास किया जा रहा है। आस-पास के सीसीटीवी की जांच पड़ताल की जा रही है। विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से आवश्यक अग्रिम कार्रवाई, एफआईआर एवं अनुसंधान किया जा रहा है।