WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। खलारी थाना क्षेत्र स्थित सीसीएल एनके एरिया के पुरनाडीह परियोजना क्षेत्र जामडीह में कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगे हाइवा में शुक्रवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने आगजनी की है। जानकारी के अनुसार हाइवा जामडीह स्कूल के पास खड़ी थी। इसी दौरान चार से पांच की संख्या में आये युवकों ने पहले हवाई फायरिंग क और टंकी से डीजल निकालकर हाइवा में आग लगा दी।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस शनिवार सुबह मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है या किसी उग्रवादी संगठनों ने दिया है, अब तक इसका सही पता नहीं चल पाया है। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।