अररिया । अररिया की बौसी थाना पुलिस ने रोहतास के कोचस सीएससी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर डॉ विजय कुमार को गिरफ्तार किया। गुरुवार को अररिया की बौसी पुलिस ने कोचस सीएससी प्रभारी को उनके चेंबर में जाकर गिरफ्तार किया।जख्म रिपोर्ट में छेड़छाड़ के मामले में आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार किया गया है। अररिया की बौसी थाना पुलिस ने कोचस से आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार कर शुक्रवार को अररिया लाया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
अररिया की बौसी थाना पुलिस ने रोहतास के कोचस थाना पुलिस के सहयोग से सीधे कोचस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के चेंबर में प्रवेश कर उन्हें हिरासत में लिया। हिरासत में चिकित्सक को लेने के बाद कोचस थाना लाया गया। जहां कोचस थाना पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद अररिया की बौसी पुलिस के सुपुर्द आरोपी चिकित्सक को सौंप दिया।
आरोपी चिकित्सक डॉ विजय कुमार पर 2018 में रानीगंज रेफरल अस्पताल में चिकित्सक के पद पर कार्यरत रहने के दौरान जख्म प्रतिवेदन में छेड़छाड़ करने का आरोप है। पीड़िता हीना कौसर ने मामले को लेकर रानीगंज थाना में एफआईआर दर्ज कराया था। जिस पर अररिया कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता के पक्ष को सही पाते हुए आरोपी चिकित्सक को दोषी पाया था और उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था। अररिया की बौसी थाना पुलिस ने कोचस से आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार कर शुक्रवार को अररिया लाया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।