नयी दिल्ली।इलेक्ट्रिक प्रेशर कुकर आजकल मार्केट में सबसे ज्यादा छाए हुए हैं। इनसे खाना बनाने में काफी आसानी होती है और तो और बिजली की खपत भी ये बहुत ही कम करते हैं। इसलिए अगर आप हैवी डिस्काउंट पर इन्हें खरीदना चाहते हैं। इलेक्ट्रिक प्रेशर कुकर की डील बता रहे हैं, जिसे आप जरूर चेक करना चाहेंगे। इसलिए देर न करें और समय रहते इस खास ऑफर को तुरंत चेक कर लें।
महाबचत वाले इन Cooker को धोना और साफ करना बहुत ही आसान है। इसलिए अगर आप इन्हें खरीदते हैं, तो पैसे की बचत होने के साथ बिजली और मेहनत की बचत भी आप आराम से कर पाएंगे।
6 लीटर की कैपेसिटी वाला यह इलेक्ट्रिक कुकर हाल ही में लॉन्च हुआ है। यह स्टेनलेस स्टील से बना हुआ है जिसमें खाना अच्छी तरह से पक जाता है। इस कुकर में 9 तरह के प्रीसेट मेनू ऑप्शन दिए गए हैं। आपको चाहे चावल बनाना हो अंडे उबालने हो या फिर दही के लिए दूध को गर्म करना हो यह सब कुछ आप इस इलेक्ट्रिक कुकर में कर सकेंगे। इस कुकर से आपका किचन स्मार्ट किचन बन सकता है।
खाने को जल्दी पकने के साथ उसका न्यूट्रिशन भी बनाए रखना है तो इस इलेक्ट्रिक कुकर का इस्तेमाल कर सकते हैं। सेल में यह सबसे कम कीमत पर आपको मिल जाएगा।