नवादा। नवादा में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 20 पर नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नहर पर बुधवार की देर शाम एक बस ने दो बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी है।
मृतका की पहचान जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के खखरी गांव निवासी गोपाल सिंह की पत्नी 28 वर्षीया सुनीता देवी तथा उनकी बहन रंजू देवी के रूप में की गई है। घायलों में मृतक रंजू देवी का बेटा अविनाश शामिल है। इसके अलावा हाजीपुर के भी दो युवक जख्मी हुए हैं, जिनकी पहचान नहीं हो सकी है।
परिजन ने गुरुवार को बताया कि मृतका के पिता भदोखरा निवासी किशोरी सिंह की तबीयत खराब थी। उन्हें देखने के लिए वह एक दिन पहले मंगलवार को अपने मायके पहुंची थी। उसी दिन पिता को डाॅक्टर से दिखवाई थी। फिर अगले दिन बुधवार की देर शाम नवादा से उनकी जांच रिपोर्ट लेकर बाइक से मायके लौट रही थी। तभी एक बस ने बाइक में टक्कर मार दी।
इसी दौरान वहां से गुजर रही एक अन्य बाइक में भी ठोकर मार दी। इस घटना में सुनीता व उसकी बहन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि दोनों बाइक पर सवार तीन लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद परिजनों के कोहराम मच गया। काफी संख्या में परिजन व ग्रामीण सदर अस्पताल पहुंच गए। परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।