रांची। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की कार्यसमिति के सदस्य और झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय तीन दिवसीय झारखंड प्रवास पर शुक्रवार को रांची पहुंचेंगे। वे रांची एयरपोर्ट से पेसा आभार यात्रा में शामिल होंगे। यात्रा मोरहाबादी से शुरू होकर कचहरी रोड, लालपुर चौक होते हुए बिरसा समाधि स्थल पहुंचेगी। इसके बाद वे पुराना विधानसभा सभागार, धुर्वा रांची में कांग्रेस सेवादल के समागम सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेंगे।
दूसरी ओर शनिवार को आर्या होटल, लालपुर में प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस की बैठक भाग लेंगे। इसके बाद तुपूदाना राज वैंक्वेट हॉल में एनएसयूआई के मिलाप सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। प्रवास के अंतिम दिन आठ अक्टूबर को गीतांजलि बैंक्वेट हॉल, चिरौंदी, नामकुम में प्रदेश युवा कांग्रेस के मिलन समारोह में शिरकत करेंगे। इसके बाद सिदरौल, नामकुम में रांची लोकसभा कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे।