जमशेदपुर। जिला पुलिस ने करीब 28 लाख रुपये की कीमत 285 मोबाइल फोन बरामद किए। इसके बाद सभी फोन एसएसपी कौशल किशोर ने गुरुवार को बिस्टुपुर थाना परिसर में शिविर लगाकर मालिक को सौंपा। एसपी ऑफिस पहुंचे मोबाइल मालिकों ने कहा कि मोबाइल गुम होने के बाद हम लोगों ने मोबाइल फिर से मिलने की उम्मीद तक छोड़ दी थी। पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से मोबाइल खोजकर लोगों को सौंपा है।
जमशेदपुर में लगातार मोबाइल चोरी और खोने की घटनाएं सामने आ रही थीं। स्थानीय लोग लगातार पुलिस से शिकायत कर मोबाइल खोजने की मांग कर रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए सर्विलांस के माध्यम दूसरे प्रदेशों सहित झारखंड के कई जिलों से 28 लाख की कीमत के 285 मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद मोबाइल ऐसे हैं जो लोगों से छीने जाते गए थे या फिर लोगों की गलती से गुम हो गए थे। पुलिस लोगों को बुलाकर उनके मोबाइल सौंप दिए।
एसएसपी ने इसके लिए पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह वितरण समारोह का छठा चरण है और उनके लिए यह पहला समारोह है। फोन खोने से कई समस्या का सामना करना पड़ता है। बरामद 285 मोबाईल में से 236 मोबाईल शहरी क्षेत्र से जबकि 49 मोबाइल ग्रामीण इलाके से गायब हुए थे। कड़ी मेहतन के बाद मोबाइल फोन बरामद किए गए। अभी तक कुल 1434 खोये हुए मोबाइल फोन को उनके वास्तविक मालिकों को लौटाया गया है।