कोडरमा। भारत सरकार द्वारा प्राप्त निदेशानुसार जिले में इस वर्ष सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसको लेकर सिविल सर्जन अनिल कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मिशन इंद्रधनुष 5.0 कार्यक्रम के तहत 0-5 वर्ष के छूटे हुए बच्चों तथा गर्भवती महिलाएं का टीकाकरण पूर्ण किया जाना है। प्रथम एवं द्वितीय राउण्ड समाप्त होने के उपरांत तृतीय राउण्ड 9-14 अक्टूबर तक आयोजित किया जाना है। इसके लिए सभी प्रखण्डों के एएनएम के द्वारा तृतीय राउण्ड का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया गया है। जिसमें 0-5 वर्ष के 3000 बच्चे एवं 633 गर्भवती महिलाएं छुटे हुए पाये गये। इन्हें टीकाकृत करने के लिए 245 सेशन साईट बनाया गया है।
इसकी निगरानी के लिए जिला एवं प्रखण्ड स्तर पर रैपिड रिस्पाॅन्स टीम का गठन किया गया है। इस कार्य में कुल 126 एएनएम को वैक्सिनेटर के रूप में तथा लगभग 800 सहियाओं को मोबीलाईजर के रूप में कार्य पर लगाया गया है। जिला स्तर पर सभी प्रखंडों में कार्यक्रम की मॉनिटरिंग हेतु टीम का गठन किया गया है। प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम की माॅनिटरिंग हेतु अलग से टीम गठित की गई है। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला स्तर पर एवं प्रखण्ड स्तर पर नौ अक्टूबर को किया जायेगा। मौके पर एसीएमओ डाॅ रंजीत कुमार, डीआरसीएचओ डाॅ कुलदीप कुमार, डीएस डाॅ. मनोज कुमार, डीपीएम महेश कुमार, डीडीएम पवन कुमार, डीयूएचएम विनीत अग्निहोत्री आदि मौजूद थे।