कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज डोमचांच प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र नावाडीह, मॉडल आंगनवाड़ी केन्द्र हुसैनबाद का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने सेविका द्वारा बच्चों को दी जाने वाली समावेशी शिक्षा और उसके लिए की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र नावाडीह के भवन की स्थिति का जायजा लिया, जिसमें आंगनवाड़ी केन्द्र की भवन की स्थिति अच्छी नहीं थी, जिसपर उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त को भवन मरम्मत करने हेतु योजना लेने को कहा। उपायुक्त ने बच्चों हेतु मौजूद उपकरणों यथा लंबाई व वजन नापी मशीन की जानकारी ली। बच्चों को प्रतिदिन करायी जा रही, गतिविधियों की जानकारी ली। पोषण वाटिका के साथ साथ बच्चों को दी जाने वाली आहार की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उपायुक्त ने बच्चों के साथ बातचीत की और अल्फाबेट की गतिविधि बच्चों के साथ की। बच्चों ने बड़ी सहजता से अल्फाबेट बताये। उपायुक्त ने बच्चों को दी जाने वाली टीकाकरण के बारे में जानकारी ली, एएनएम द्वारा बच्चों को टीका दिया जा रहा है कि नहीं, इसकी भी जानकारी ली। उन्होंने टेक होम राशन की भी जानकारी लेते हुए कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि के माध्यम से बच्चों को उनके घर जाकर राशन उपलब्ध करायेंगे। उपायुक्त ने बच्चों के कुपोषण को लेकर भी जानकारी ली और कहा कि बच्चों का प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर हेल्थ चेकअप करेंगे।
वहीं उन्होंने डीएसडब्लूओ शिप्रा सिन्हा को निर्देश देते हुए कहा कि सभी सेविकाओं को ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का प्रशिक्षण कराना सुनिश्चित करेंगे। मौके पर डीडीसी ऋतुराज, बीडीओ उदय कुमार सिन्हा, अविनाश कुमार आदि मौजूद थे।