पूर्वी चंपारण। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्वधान में मुख्यमंत्री अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना एवं मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत कुल 10 लाभुकों को एक -एक लाख रुपये प्रोत्साहन राशि का प्रमाण पत्र दिया।
लाभुकों में अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना से संजना कुमारी, अल्का रानी, कृतिका कुमारी, कुमारी अर्पणा, निशा कुमारी एवं मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के लाभुकों में सुबोध कुमार, सोनालाल कुमार, आरती शर्मा, बिन्दी कुमारी, सीमा कुमारी शामिल हैं।जिन्हें सावधि जमा की प्रोत्साहन राशि का एक–एक लाख रुपए का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा, प्रभारी जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सहित अन्य अधिकारीगण व संबंधित लाभुक उपस्थित थे।