झरिया । विधायक पूर्णिमा नीरज द्वारा झरिया के जेलगोरा स्टेडियम में 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक तीन दिवसीय राम कथा का आयोजन किया गया है। झरिया के इतिहास में पहली बार रामकथा का आयोजन किया गया है। इसे सफल बनाने को लेकर धनबाद के श्री सिद्धि विनायक रिजॉर्ट धनसार में आज को श्री राम कथा आयोजन के लिए एक सभा रखी गई ।
जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित सभी संस्था के अध्यक्ष सदस्य एवं समाज सेवी ने अपना अपना सुझाव दिया ।
संस्थाओं के सदस्यों को किया आमंत्रित:
कार्यक्रम में उपस्थित झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह ने समाज के सभी प्रबुद्ध जनों से श्री राम कथा को सफल बनाने के लिए सुझाव और सहयोग मांगा।
सफलता के लिए किया समर्थन:
झरिया धनबाद गौशाला के सचिव श्री मुरलीधर पोद्दार, कतरास गौशाला के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र अग्रवाल, धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्री कृष्ण अग्रवाल, गुजराती समाज के अध्यक्ष श्री किशोर परमार, श्री अजय नारायण लाल, झरिया मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती मीनू गोयल, मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष श्री सुरेश पोद्दार, चेतन गोयनका, प्रमोद गोयल, द्वारका गोयनका, सुरेंद्र अरोड़ा, श्री सुमित खेतान, श्री गणेश अग्रवाल, श्री विनोद अग्रवाल, श्री अमित अग्रवाल, श्री आदर्श सिंह, श्री जितेंद्र सिंह मुख्य रूप से उपस्थित सभी समाज बंधु ने अपना-अपना विचार एवं सुझाव दिया साथ ही साथ श्री राम कथा को पूर्ण रूप से सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान एवं समर्थन देने की बात कही।