कोडरमा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने आगामी त्योहारों को लेकर जिले के एसपी, एसडीओ, वरीय पदाधिकारी व सीओ, थाना प्रभारी के साथ बैठक की। बैठक में दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पूजा को लेकर जिले में विधि-व्यवस्था संधारण के लिए की गई तैयारियों, शांति समिति, सांप्रदायिक सद्भाव में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान और कार्रवाई, अवैध मादक पदार्थ, शराब से संबंधित मामले त्योहार के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति, स्वच्छता, साफ-सफाई एवं सुगम यातायात के संबंध में चर्चा की गई। संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करें। उपायुक्त ने जिले में लाइसेंसी और गैरलाइसेंसी पंडालों की जानकारी ली, साथ ही संवेदनशील स्थानों को जानकारी लेते हुए संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करने को कहा गया।
किसी प्रकार की छोटी से छोटी घटनाएं की सूचना तत्काल पदाधिकारियों को दें। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व अन्य सभी पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए पूजा के दौरान बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण करेंगे। आपस में समन्वय स्थापित करते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार को संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।
वहीं उन्होंने सभी पदाधिकारी को निर्देश दिये कि पूजा समिति के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, पंडालों में वालिंटियर की प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया। शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई कराने का निर्देश नगर परिषद् झुमरी तिलैया, नगर पंचायत कोडरमा, डोमचांच को दिया गया। वहीं उन्होंने सिविल सर्जन डाॅ अनिल कुमार को निर्देश दिये कि त्योहार के दौरान सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में 24ग्7 स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
नियंत्रण कक्ष पुलिस पदाधिकारी व बल की तैनाती
इसके अलावा जिले में नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे पुलिस पदाधिकारी और बल की प्रतिनियुक्ति करने और प्रत्येक घटित घटना की सूचना पुलिस मुख्यालय के वरीय पदाधिकारियों को देने का निर्देश दिया।
ट्रैफिक व्यवस्था व पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त रहे
उपायुक्त ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को जिला के संवेदनशील जगहों को चिन्हित करने का निर्देश दिया। साथ ही स्थानीय लोगों से लगातार संपर्क बनाये रखते हुए सघन गश्ती और चेकिंग करने का निर्देश दिया। पूजा स्थलों तक जाने वाले रास्तों पर समुचित ट्रैफिक व्यवस्था और भीड़-भाड़ वाले पंडालों के निकट रौशनीयुक्त और सुरक्षित पार्किंग की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया। मौके पर एसपी अनुदीप सिंह, एसडीओ संदीप कुमार मीणा, एसी अनिल तिर्की, सीएस डाॅ. अनिल कुमार, डीटीओ विजय सोनी, डीएसओ, डीएमओ दारोगा राय, कार्यपालक दंडाधिकारी जयपाल सोय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक समेत सभी सीओ, थाना प्रभारी व अन्य मौजूद थे।