कोडरमा। जिले में दुर्गा पूजा शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करवाने को लेकर एसडीओ सन्दीप कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गयी। जिसमे विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व दोनों समुदायों के प्रबुद्धजन शामिल हुए। बैठक को सम्बोधित करते हुए एसडीओ श्री मीणा ने कहा कि दुर्गा पूजा व दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, ऐसे में हम सबों को इससे प्रेरणा लेते हुए जिले में दुर्गोत्सव का त्यौहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सहयोग करें। त्यौहार के दौरान कोई भी ऐसा कार्य नही करें, जिससे विधि व्यवस्था की समस्या उतपन्न हो, विधि व्यवस्था को भंग करने वालों से प्रशासन सख्ती से पेश आएगी।
वहीं एसडीओ ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि त्यौहार को लेकर असामाजिक तत्वों और हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखें, गड़बड़ी फैलाने वालों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करें, सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखें और अफवाह फैलाने वालों के साथ सख्ती से पेश आएं, सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सअप, फेसबुक व अन्य माध्यमों से अफवाह फैलने पर एडविन की जिम्मेवारी होगी कि वे किसी भी धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले मैसेज पर रोक लगाएं, एसडीओ ने सभी थाना प्रभारी को अपने अपने क्षेत्रों में डीजे संचालकों के साथ बैठक करने, पूजा समितियों को आवश्यक मानक पूर्ण करने का निर्देश दिया, उन्होंने सभी पूजा समितियों को पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया। इसके अलावे एसडीओ ने त्यौहार को लेकर निर्बाध बिजली पानी की आपूर्ति करने, पूजा पंडालों व प्रमुख चैक चैराहों कि साफ सफाई करने आदि का निर्देश दिया।
मौके पर एसडीओ के अलावे एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, पूजा समितियों के पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी आदि मौजूद थे।