झरिया । बीसीसीएल के बस्ताकोला क्षेत्रीय कार्यालय के ईडीपी विभागा में लगी आग। अचानक आग की लपटे देखने के बाद कार्यालय में कार्यरत कर्मियों व अधिकारियों में मची अफरा तफरी। क ई महत्वपूर्ण दस्तावेज सहित लाखों रुपये का समान जल हुआ राख। बताते है कि गुरुवार की शाम अचानक इडीपी विभाग से धुंआ निकलने लगा। साथ आग की लपटे दिखाई दी। सूचना एक विभाग दे दुसरे विभाग को दी गयी। सभी कार्यरत कर्मी अधिकारी शकुसल कार्यालय से बाहर निकलने में सफल रहे। जिसके बाद क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधन ( प्रशासन) देवाशीष वाग द्वारा बस्ताकोला स्थित माइंस रेस्क्यू टीम को दी गयी। तब तक मुख्य मार्ग पर लंबी कतार लग गयी। जिसके बाद दो दमकल पानी लेकर पहुची रेस्क्यू टीम ।
अधिकारियों, कर्मचारी व ठेकेदारों की सहयोग से काफी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । तब तक विभाग में रखे कर्मियों के सबंधित कागजात, आलमीरा, कंप्यूटर, एसी, पंखा सहित अन्य समान को आग अपने आगोश में लेलिया था। आग की चपेट में आने से सभी समान जल कर राख हो गया । मौके पर प्रभारी महाप्रबंधक शर्मा, कर्मिक प्रबंधक प्रशासनिक देवाशीष बाग, अशॆनिक अभियंता ऋषिकेश कदम, शॆफ अली सहित ठेकेदारों का आग पर काबू पाने में भूमिका अहम रही।
शार्ट सर्किट से लगी आग: इस सबंध में प्रभारी महाप्रबंधक शर्मा ने कहाकि प्रथम दृष्या शार्ट सर्किट से आग लगना प्रतित हो रहा है। मामलेकी जांच प्रताड किया जा रहा है। विभाग का पूर्ण रूप से अध्ययन करने के बाद ही नुक्सान का आंकडा मिल सकता है।