पूर्वी चंपारण।जिले में लगातार अवैध नर्सिंग होम के विरूद्ध चल रही कारवाई के बावजूद शुक्रवार को अरेराज में संचालित एक अवैध नर्सिग होम में प्रसव पीड़िता की मौत हो गयी।बताया जा रहा है,पीड़िता का सीजीरियन ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई है।उक्त नर्सिंगहोम में स्थिति बिगडने पर वहां से चिकित्सक ने महिला को मोतीहारी के एक नर्सिंगहोम में शिफ्ट कराया,जहां उसकी मौत हो गई।
प्रसूता की मौत के बाद परिजन ने डाक्टर व अस्पताल कर्मी पर गलत ढंग से ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है। मृतक महिला के पति के आवेदन पर डाक्टर सहित तीन अज्ञात कर्मी पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस करवाई में जुट गई है।मृतक महिला मलाही थाना क्षेत्र के रामश्रीया निवासी राजेश साह की पत्नी लीलावती देवी 35 वर्ष है।
मृतक के पति ने बताया कि गुरुवार की शाम उनके पत्नी को प्रसव का दर्द हुआ। वह अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आया ।अनुमंडलीय अस्पताल में दो घंटा भर्ती रहने के बाद एएनएम व आशा द्वारा ऑपरेशन से बच्चा होने की बात कहकर प्राइवेट में जाने के लिए बोला गया। जिसके बाद वे लोग भैरव स्थान रोड में काली माई मंदिर के पास डॉ अविनाश कुमार उर्फ अविनाश कुमार गर्ग के नर्सिंग होम में महिला को लेकर पहुंचे।जहा उनसे 25 हज़ार फीस जमा कराया गया और फिर ऑपरेशन किया। लेकिन डाक्टर द्वारा गलत ऑपरेशन करने के कारण ऑपरेशन के दौरान मरीज की स्थिति खराब होने लगी तो डाक्टर ने अपने एम्बुलेंस से मोतिहारी के किसी अनजान नर्सिंग होम में पहुंचाकर फरार हो गये। जहां थोड़ी देर बाद प्रसूता की मौत हो गयी।
बताया गया कि उक्त नर्सिंग होम संचालक ने भी मरीज के मौत के बाद 60 हज़ार की वसूली करने के बाद परिजनों को शव दिया।इस मामले को लेकर अरेराज ओपी थाना अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पति के आवेदन पर डाक्टर सहित तीन अज्ञात के बिरुद प्राथमिकी दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है। पुलिस अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम पर करवाई में जुटी है।