किशनगंज। मारपीट के एक मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर सिख समुदाय के लोग गुरुद्वारा कमिटी के लखविंदर सिंह लख्खा के नेतृत्व में शुक्रवार को सदर थानाध्यक्ष से मिलें। सिख समाज के लोग एसपी कार्यालय भी पहुंचे थे। एसपी जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वही मामले में सिख समाज के गगनदीप सिंह ने दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किए जाने को लेकर थाने में एक आवेदन भी दिया है।
दिए गए आवेदन के अनुसार गगनदीप सिंह ने अपने एक मित्र को कर्ज दिया था।गुरुवार की रात रुपया लेने वे गुरुद्वारा रोड गए थे। जहां उसके व उसके दोस्त के साथ मारपीट की गई। वही घटना की सूचना के बाद पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई थी। शिष्टमंडल में सिख सरदार लखविन्द्र सिंह लक्खा, अजीत सिंह बावेजा, अजीत सिंह मखीजा, अमरदीप सिंह बावेजा, जसपाल सिंह, अमोलक सिंह, इंदरदीप सिंह, हरजीत सिंह, मनदीप सिंह, विक्की सिंह शामिल थे।