हज़ारीबाग: कटकमदाग थाना परिषर में कटकमदाग थाना में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई । वही बैठक की अध्यक्षता कटकमदाग अंचल अधिकारी प्रशांत कुमार ने किया। साथ ही उपास्थित पूजा कमेटी के सदस्यों से शांतिपूर्ण तरीके से पूजा समारोह का आयोजन करने का निदेश दिया साथ ही उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में किसी तरह का अनहोनी ना हो पाये इस बात का ख्याल रखें पूजा समितियों के सदस्य से आग्रह है।
वही मुख्यालय डी एसपी राजीव कुमार ने कहा डी जे साउंड सिस्टम पर प्रतिबंध साथ ही साथ शराब पीने सेवन पर प्रतिबंधकी सभी पूजा कमिटी समय सीमा पर विसजर्न करे एवं शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाये सरकार के दिशा निर्देश केपालन करें ।वही कटकमदाग थाना प्रभारी धंनजय कुमार प्रजापति ने सभी पूजा समिति के सदस्यों से कहा की पुलिस प्रशासन की ओर से सभी पंडालो में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा । आपलोग पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाये ।
असमाजिक तत्वों पर रखी जायेगी विशेष नजर प्रखंड विकास पदाधिकारी शालिनी खलखो ने सभी पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा निगरानी रखने एवं पूजा शांतिपूर्ण तरीके से हो महिलाओं एवं बच्चों कि बेहतर बेवस्था रखें एवं सरकार के दिशा निर्देश पर ध्यान रखें पेलावल इस्पेक्टर उतम तिवारी कटकमदाग बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील कुमार ओझा वार्ड पार्षद दिपक कुमार सिंह बादशाह राम विनय कुमार सिंह राम स्वरूप पांडेय अवधेश साव कैलाश पासवान महेन्द्र साव सुधीर प्रसाद नरेश प्रसाद विजय प्रसाद वर्दी साव रविकांत शर्मा ईत्यादि।