हज़ारीबाग: प्रखंड के कटकमदाग मैदान में रविवार को अभ्युदय क्लब की ओर से एकल विद्यालय का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुआ। प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न गांव में संचालित एकल विद्यालयों के बच्चे शामिल हुए। विभिन्न प्रतिस्पर्धा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को अतिथि कटकमदास संच समिति के शिक्षा प्रमुख सह पत्रकार लखन कुमार, पत्रकार अमित सहाय व अनिल कुमार राम ने बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया। अतिथियों ने कहा कि खेलकूद से बच्चों में शारीरिक व मानसिक विकास होता है।
कटकमदास संच प्रमुख धनंजय पांडेय ने बताया कि प्रतियोगिता में अव्वल रहे बच्चों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। इस मौके पर अंचल ग्राम स्वराज प्रमुख नरेश पासवान, अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रमुख महेंद्र राम, भाग प्राथमिक शिक्षा प्रमुख प्रेम राम, भाग कार्यालय प्रमुख मनोज कुमार महतो, आचार्या, ज्योति, नीलम, रूबी, शकुंतला, रीता, रंजू, विनीता, मंजू, चंपा, रिंकी, भारती सहित अन्य उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में अव्वल प्रतिभागी : 400 मीटर दौड़ में प्रथम राजेश कुमार तुरी, लक्ष्मी कुमारी, 200 मीटर दौड़ में प्रथम सुधांशु यादव, सुनैना कुमारी, 100 मीटर दौड़ में प्रथम भरत कुमार राम, अनु कुमारी, लंबी कूद में प्रथम शिवम यादव, नंदनी कुमारी, ऊंची कूद में प्रथम शुभम यादव व सुधा कुमारी को पुरस्कृत किया गया।