रांची। सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के हरमू रोड स्थित एक विद्यापीठ नामक इंस्टीट्यूट में शुक्रवार को धार्मिक संगठनों के साथ मिलकर वहां पढ़ने वाले छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों का आरोप है कि उन्हें दूसरे समुदाय के शिक्षक ने उन्हें धार्मिक नारा लगाने पर गाली-गलौज की और मारपीट की धमकी दी।
जानकारी के अनुसार इंस्टीट्यूट के छात्र क्लास के बाद निकल रहे थे। इस दौरान कुछ दोस्तों के साथ वह धार्मिक नारा लगाते हुए निकल रहे थे। छात्रों का आरोप है कि इंस्टीट्यूट में ही पढ़ाने वाले दूसरे समुदाय के शिक्षक छात्र के साथ गाली-गलौज करने लगे। बात बढ़ने के बाद शिक्षक ने हिंदपीढ़ी से लड़कों को बुलाकर मारपीट कराने की धमकी दी। छात्रों ने आरोप लगाया कि शिक्षक की ओर से जाति सूचक गालियां भी दी गईं।
वहीं दूसरी ओर इस घटना से नाराज छात्र शुक्रवार को धार्मिक संगठनों के साथ मिलकर इंस्टीट्यूट पहुंचे। इंस्टीट्यूट पहुंचकर प्रबंधन से बात की। छात्रों ने शिक्षक को संस्थान से हटाने की मांग की। प्रबंधन ने इस दौरान उन्हें समझाने की काफी कोशिश की पर वे शांत नहीं हुए। मामले को बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इंस्टीट्यूट प्रबंधन ने माफीनामा जारी करते हुए छात्रों से माफी मांगी। पत्र के माध्यम से ही प्रबंधन ने स्टूडेंट्स को जानकारी दी है कि उनकी मांग को पूरी करते हुए उक्त शिक्षक को संस्थान से निकाल दिया गया है। प्रबंधन के लिखित आश्वासन के बाद छात्र और धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ता शांत हुए। हालांकि अबतक इस मामले में सुखदेवनगर थान में कोई भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है।