रांची। चिरौंदी के रवींद्र नगर फैज-टू स्थित एक किराये के मकान से मिले युवक-युवती के शव का शुक्रवार को रिम्स में पोस्टमार्टम किया गया। मामले में पुलिस का कहना कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरी तरह मामले का खुलासा हो पायेगा। मृत युवक-युवती एसोटेक कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत थे। रूपेश कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर और अनु टोप्पो रिसेप्शनिस्ट के पद पर कार्यरत थी। शुक्रवार को युवक रूपेश कुमार के पिता राजेंद्र रावत भी बरियातू थाना पहुंचे और उनके फर्द बयान पर शव का पोस्टमार्टम किया गया।
उधर, युवती के पिता विनय टोप्पो के बयान पर युवक रूपेश कुमार पर अनु की हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी। पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। रूपेश कुमार मूल रूप से छपरा का रहने वाला था। उसकी शादी की बात चल रही थी। अप्रैल 2024 में उसकी शादी होने वाली थी। संभावना जतायी जा रही है कि अनु उस पर शादी के लिए दबाव बना रही होगी। इसी कारण दोनों में विवाद हुआ और घटना घटी। युवती के घर वालों ने बताया कि बुधवार की रात नौ बजे उसने अपने पिता से काफी देर तक बात की थी और अन्य भाई बहनों के नाम से कुछ-कुछ रुपये जमा करने की बात की थी।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को गुमला के चैनपुर के आनंदपुर हुकड़ा बस्ती निवासी विनय टोप्पो की पुत्री अनु टोप्पो और रामगढ़ के मांडू निवासी युवक रूपेश कुमार (31) का शव बरामद किया गया था।