पूर्वी चंपारण।जिला पुलिस की टीम ने त्वरित कारवाई करते हुए अपराध की योजना में जुटे चार अपराधियों को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना से प्राप्त हुआ कि शहर के छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर स्थित चीनी मील के पास कुछ अपराधकर्मी हथियार से लैश होकर किसी अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर सहायक पुलिस अधीक्षक राज के नेतृत्व में टीम गठित कर छतौनी एवं आसपास के थानों को अलर्ट करते हुए सघन जांच एवं नाकाबंदी किया गया।जिसके परिणाम स्वरूप चार अपराधकर्मी को हथियार गोली एवं चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।जिनकी पहचान नितीश यादव, लालाछपड़ा, थाना-केसरिया,शुभम राज, नयागाँव, थाना-केसरिया,नितेश कुमार यादव,बीजधरी, थाना-केसरिया,अभिषेक कुमार, गणेशपुर, थाना-केसरिया, जिला-मोतिहारी के रूप में की गई है।तलाशी के दौरान इनके पास से 01देशी कट्टा,02कारतूस 03मोबाईल,01 बाईक व 02डाईगर चाकू बरामद किया गया है।इस सबंध छतौनी थाना में कांड दर्ज कर अग्रेतर कारवाई किया जा रहा है।