WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
भागलपुर। जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दिलगौरी मोड़ के समीप रविवार को बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव से गंगा स्नान करने आई वृद्धा बाइक से गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से उसे जख्मी हालत में उठाकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मौत की खबर सुनते ही परिजन का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतका की पहचान बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी निर्मला देवी के रूप में हुई है।