नवादा । नवादा जिले के सिरदला परनाडाबर थाना क्षेत्र के बालू कुराहा गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर जम कर लाठी, फरसे ,रॉड चले जिस में दस से अधिक लोग घायल हो गए । घायलों ने गोलियां चलने की भी बात कहि है। घायलों में बिजय प्रसाद , राहुल कुमार, संजय प्रसाद, बेबी देवी, रंजन कुमार, विकास कुमार, रविंद्र कुमार सभी गांव बालू कुरहा के रहने वाले है। वही किसी का सर फटा तो किसी का हाथ टूटा तो किसी का पैर टूटा । सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची परनाडाबर पुलिस ने मोर्चा संभालते हुऐ सभी को खदेड़ कर भगा दिया । वही कई लोग जो बुरी तरह से घायल थे ।उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला लाया गया। सभी का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छः लोगों को नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।
जानकारी के अनुसार लगभग तीन एकड़ जमीन का विवाद वर्षों से चला आ रहा था। मामला न्यालय में भी लंबित है, पर आज एक पक्ष के द्वारा अचानक जमीन पर हथियार व लाठी डंडे लेकर जमीन पर कब्जा के उद्देश से ट्रैक्टर से खेत की जुताई के लिऐ पहुंचे थे । दूसरे पक्ष के द्वारा सूचना पर पहुंचे ।तो दोनो तरफ से जम कर झगड़ा झंझट होने लगा। जिसे एक पक्ष के सात लोग तथा दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल रवि कुमार ने बताया की दर्जनों की संख्या पहुंचे लोग हार्वे हथियार व पिस्टल बंदूक से हमला किया। एक गोली हमारे पीठ के पीछे लगा है।गोली लगते ही हम बेहोश हो गए । तीन गोलियां चली उसके बाद हम बेहोश हो गए। जिस में हमें एक गोली लगी है । वहीं सिरदला पीएचसी प्रभारी डॉक्टर राजीव कुमार ने बताया की मामला गंभीर है एक्सरे से ही पता चल पाएगा।वही सभी का प्राथमिक इलाज कर दिया गया है।
थानाधक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि दो भाईयो में जमीन विवाद को लेकर काफी दिनों से झगड़ा चल रहा था । आपस में ही झगड़ा झंझट हुया है। पुलिस सूचना पर तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर मामले को शांत करवा दिया गया है। वहीं किसी भी ग्रामीण के द्वारा कही भी गोली नही चलने की जानकारी दी गई है। गोली चलने की तथ्यों की जांच की जाएगी। घटना स्थल से एक युवक को पूछ ताछ के लिऐ लाया गया है। सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जाएगी। वहीं ग्रामीणों की माने तो परनाडाबर पुलिस ने तुरंत पहुंच कर मामले को शांत करने में जल्द बाजी की। नही तो बड़ी घटना हो सकती थी। खबर संकलन तक किसी भी पक्ष के द्वारा प्राथमिकी के लिए आवेदन नही दिया गया था । इस घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है।किसी भी अनहोनी को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।