सतगावां (कोडरमा)। दुर्गा पूजा को लेकर थाना परिसर में रविवार को बीडीओ सह सीओ बैद्यनाथ उरांव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान बीडीओ बैद्यनाथ उरांव ने लोगों को दुर्गा पूजा का त्योहार शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील किया। वहीं उन्होंने कहा कि शोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से बचे। वहीं पूजा के दौरान अश्लील गानों पर पूर्ण पावंदी की बात कही। वहीं बैठक का संचालन कर रहे थाना प्रभारी आनंद कुमार साह ने उपस्थित लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मेला के दौरान पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी एवं मेले में अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।
साथ ही उन्होंने दोनों पूजा पंडाल कमिटी से पूजा पंडालो में सीसीटीवी कैमरा लगाने का आग्रह किया। वहीं बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्तओं ने क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की उत्पन्न होने वाली संभावित समस्याओं को रखा तथा उसके समाधान के लिए सुझाव दिए। मौके पर कृष्णा राम, विजय सिंह, रामावतार चैधरी, बिनोद यादव, सुनील यादव, हरि पंडित, महेंद्र यादव, अमर यादव, विनोद यादव, सुनील सिंह, शंकर यादव, मथुरा यादव, श्रवण रविदास, अनिल यादव, बब्लू सिंह, व्यूटी कुमारी, कंचन कुमारी, बालमुकुंद सिंह, रंजीत सिंह, अरविंद चैधरी समेत कई समाज सेवी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।