जयनगर (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत पंचायत गड़गी पानी टंकी मैदान में आजाद हिंद क्लब गड़गी के तत्वाधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, जिप अध्यक्ष रामधन यादव, जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी ने संयुक्त रूप से विधिवत फीता काटकर किया। उद्घाटन टूर्नामेंट 11 टाइगर क्लब बरकट्ठा हजारीबाग बनाम गझंड़ी कोडरमा के बीच खेला गया। जिसमे गझंड़ी पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाई।
जवाबी पारी में बरकट्ठा 5 विकेट खोकर 164 रन बनाकर जीत हासिल की। मौके पर कुमकुम देवी, सीके पांडेय, फरीदा खातून, लखपत यादव, अजय यादव, लक्ष्मण यादव, सचिन यादव, सरफुद्दीन अंसारी, सुभाष यादव, केड़ी यादव, डेगलाल चैधरी, पंकज यादव, विकाश यादव, अशोक यादव, सुरेश पांडेय, मुकेश यादव, गजाधर यादव, जितेंद्र चंदवंसी, राजेन्द्र यादव, लक्ष्मण यादव, रामशरण यादव, शशिकांत चैधरी समेत भारी संख्या में खेलप्रेमी लोग मौजूद थे।