कोडरमा। झुमरीतिलैया शहर के अति व्यस्ततम इलाके झंडा चैक पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब चैक के बीचों-बीच एक युवक धरने पर बैठ गया। बताते चलें कि त्रिलोकी चैहान नाम का युवक कांग्रेस के ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संतोष यादव के खिलाफ धरने पर बैठा। वहीं युवक का कहना है कि पिछले 6 महीने से बकाया पैसा का भुगतान करने के नाम पर संतोष यादव लगातार उसे दौड़ा रहा है और भुगतान नहीं कर रहा है। भुगतान की मांग को लेकर थाने से लेकर एसपी कार्यालय तक गुहार लगाकर थक चुके इस युवक गांधीगिरी का रास्ता अपनाया और भीड़ भाड़ के बीच झंडा चैक पर संतोष यादव के तस्वीर वाले पोस्टर को लगाकर धरने पर बैठा रहा।
शहर के भीड़ भाड़ के बीच बैठे युवक की जानकारी जैसे ही कांग्रेस के ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संतोष यादव को मिली आनंद-फानन में दौड़े चले आए और सरेआम भीड़भाड़ के बीच धरने पर बैठे युवक को बकाए पैसे का भुगतान किया। दरअसल झंडा चैक पर धरने पर बैठा यह युवक ठेले पर पौधे बिक्री का कार्य करता है। कांग्रेस नेता संतोष यादव पौधे की खरीदारी की थी और लगातार इसके पैसे के भुगतान को लेकर उसे दौड़ा रहा था। युवक को जब कुछ न सूझा तो वह ऐसी जगह पर धरने पर बैठा, जहां आते जाते सब की नजर उसे पर पड़ी और आनंद-फानन संतोष यादव को अपनी इज्जत और साख बचाने के लिए पैसे का भुगतान भी करना पड़ा।