रांची। राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब हलवा और लड्डू मिलेगा। इसके लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। मध्याह्न भोजन (मिड डे मील ) के लिए नौ करोड़ 72 लाख रुपये आवंटित किए हैं। इसकी जानकारी झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण की निदेशक किरण कुमारी पासी ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को दी है।
निदेशक ने पत्र में लिखा है कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के कियान्वयन के लिए वर्ष 2023-24 के लिए भारत सरकार से स्वीकृत बजट के आधार पर जिलों को अप्रैल, 2023 से मार्च, 2024 तक 253 दिनों के लिए मेटेरियल कॉस्ट (केन्द्रांश एवं राज्यांश मद) की राशि का पोर्टल आधारित आवंटन कर दिया गया है।
निदेशक ने लिखा है कि मेटेरियल कॉस्ट की आवंटित राशि से ही मध्याह्न भोजन के अतिरिक्त रागी (महुआ) हलवा / रागी लड्डू दिया जाना है। वर्तमान में आवंटित राशि में से आठ दिनों के लिए व्यय के लिए प्राधिकार दिया जा रहा है।
जिला शिक्षा अधीक्षक आवंटित राशि का प्रखंड स्तर पर तीन दिनों के अन्दर उपआवंटन और प्रखंड स्तर से सात दिनों के अंदर विद्यालय को देना सुनिश्चित करेंगे।
रागी (मडुआ) हलवा / लड्डू के लिए केन्द्रांश एवं राज्यांश मद की राशि आठ दिनों के लिए (माह में 4 दिन) प्रति छात्र 4.15 रुपये की दर से आवंटित किया गया है।
रागी लड्नु प्रत्येक सप्ताह में बुधवार (कार्य दिवस के अनुसार) को दिया जाय। बुधवार को कार्य दिवस नहीं होने की स्थिति में अगले कार्यदिवस को दिया जाय।
रागी (मडुआ) हलवा / लड्डू बनाने की विधि नमूना के तौर पर पत्र के साथ संलग्न किया गया है। साथ ही, रसोइया सह सहायिका के प्रशिक्षण मॉड्यूल में भी इसका उल्लेख किया गया है।