WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
धनबाद। पुलिस ने ढाई किलो चांदी के आभूषणों के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के जेवर खरीदने वाले दुकानदार को भी धर दबोचा है।
धनबाद के सिटी एसपी अजित कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीते 19 सितंबर को केंदुआडीह बाजार स्थित विजय वर्मा के जेवर दुकान से अज्ञात अपराधियों ने करीब पांच किलो चांदी के आभूषण की लूट की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अपराधियों में टिंकू भुइंया, दीपक कुमार, सूरज यादव, राहुल कुमार और दुकानदार गणेश कुमार शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपितों की निशानदेही पर ढाई किलो जेवर, एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन बरामद किया है।