धनबाद। दुर्गापूजा को लेकर धनबाद में उत्पाद विभाग सक्रिय हो गई है। गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग लगातार नकली और अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रखे हुए है।
मंगलवार को भी उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर बलियापुर थाना क्षेत्र के पलानी में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। छापामार दल ने मौके से 30 पेटी अवैध एवं नकली शराब जब्त किया। इसके अलावा शराब बनाने की सामग्री कौर रैपर, स्प्रिट, खाली बॉटल भी जब्त किया है।
सहायक उत्पाद आयुक्त संजय मेहता ने बताया कि उत्पाद विभाग अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसने में जुट गई है। बलियापुर क्षेत्र के पलानी मेंअवैध मिनी शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई है। छापेमारी के दौरान इसके संचालक मौके से भागने में सफल रहे हैं, लेकिन उनके बारे में पता लगाया जा रहा है और सबों पर एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।