(सुनील सिंह)
झरिया। झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के मांग पर झरिया में केन्द्रीय विद्यालय खुलने का कवायद शुरू । केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अनपूर्णा देवी ने किया एलान। बताते चले कि केंद्रीय विद्यालय खोलने को लेकर कुछ माह पहले ही झरिया विधानसभा के विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह जी ने दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी से दिल्ली में भेंट कर झरिया में केंद्रीय विद्यालय खुलवाने के लिए ज्ञापन सौपे थे।
लाखों बच्चे होगे लाभांवित:
मंत्री को अवगत कराते हुए विधायक पूर्णिमा ने कही थी की झरिया में सिम्फर बीसीसीएल, टाटा, सेल, पुलिस कर्मी, थानेदार, कॉलेज के प्रोफेसर, लेक्चरर, चिकित्सा अधिकारी तथा विभिन्न सरकारी संस्थानों के कर्मी निवास करते है। यहाँ शिक्षा व्यवस्था के अभाव में कई लोग अपने परिवार को साथ नहीं रख पाते हैं। यदि झरिया में केंद्रीय विद्यालय खुलता है तो इन अधिकारियों के साथ साथ क्षेत्र के गरीब परिवार व मजदूरों के बच्चो को प्रारंभिक से लेकर उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने किया एलान:
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री द्वारा जल्द सकारात्मक पहल किए जाने का आश्वासन प्राप्त हुआ था। इसी दौरान मंगलवार को गिरीडीह में केंद्रीय विद्यालय के उदघाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा की धनबाद में दो नए केंद्रीय विद्यालय के निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है। एक विद्यालय आईआईटी आईएसएम कैंपस में है तो दूसरा झरिया में खोला जा सकता है।
प्रशासनिक स्तर पर जमीन चयनित का आदेश:
इसपर केंद्रीय विद्यालय प्रबंधक ने धनबाद जिला प्रशासन को पत्र लिखकर जमीन चिन्हित करने समेत विद्यालय की स्थापना को। लेकर सहियोग मांगा । साथ ही कहाकि प्रशासनिक स्तर पर केन्द्रीय विद्यालय के लिए जमीन का चयन करने के बाद विद्यालय स्थापित करने का कार्य शुरू किया जायेगा।