झुमरीतिलैया (कोडरमा)। मोदी सेवा सदन रजगाडिया रोड में अहिवरण वंशज अध्यक्ष सूर्यदेव मोदी की अध्यक्षता में मोदी बर्णवाल समाज का बैठक संपन्न हुआ। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष लखन लाल बर्णवाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में रामेश्वर मोदी, अंबिका प्रसाद, परमेश्वर मोदी, सुबोध बर्णवाल, इन्द्रजीत लाल, बलदेव मोदी, डाॅ. बीएनपी बर्णवाल, सुषमा सुमन थे। जिसमें झारखंड बर्णवाल वैश्य महासभा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष लखन लाल बर्णवाल व सभी अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर किया गया।
वहीं लखन लाल बर्णवाल ने कहा कि संगठन ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है इसे मैं आप सभी के सहयोग से जरूर पूरा करूंगा। वहीं अध्यक्ष सूर्यदेव मोदी ने कहा कि नए प्रदेश अध्यक्ष बनने से झारखंड स्तर पर संगठन काफी मजबूत होगा। मौके पर पंकज बर्णवाल, ईश्वरदेव बर्णवाल, अजय कृष्ण, अजय बर्णवाल, नंदलाल मोदी, विकास कुमार, विजय मोदी, सकलदेव कुमार, विशाल कुमार, प्रदीप सुमन, मुरली कुमार, राहुल मोदी आदि मौजूद थे।