कोडरमा। झुमरीतिलैया काली मंदिर समिति एवं कोडरमा जिला आर्टिस्ट ऐसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में नवरात्र को लेकर भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ज्योत प्रचलित की गई। जिसे मधुसूदन दारूका, गिरधारी सोमानी, चंद्रशेखर जोशी, सुरेश प्रसाद, भैरौ प्रसाद, विवेक सहल ने संयुक्त रूप से की पूजा अर्चना पंडित विजय उपाध्याय ने संपन्न कराई। इसके बाद गणेश वंदना के साथ भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ।
भजन गायक नवीन पाण्डया ने लेकर पूजा की थाली, गिरधारी सोमानी ने गोरी के लाल सुनो, दीपक सिंह ने द्वारे तेरा मईया रानी ढोल बज द, राजा चैरसिया ने मैया का है सांचा दरबार, सीमा सहल ने चलो बुलावा आया है, सोनाली वर्णवाल ने तुमको जपते हैं, सुमन सोनकर ने जय काली जय काली मां, आराधना सिंह शेरों का पहरा लगा, जैसे भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालु भक्तों को खूब झुमाया। वहीं पंकज केसरी, संजीत भारती, रणधीर मालाकार आदि गायको ने माता दुर्गा मां काली वीर हनुमान बाबा भोले शंकर सहित अन्य देवी देवताओं पर आधारित भोजपुरी, राजस्थानी, क्लासिकल आधारित भजन प्रस्तुत कर भक्तों को भक्ति के सागर में गोता लगाने का मौका दिया।
इस मौके पर छठ मैया के गीत से वातावरण भक्ति में हो गया कार्यक्रम में साज्य पर शुभम मगधिया, बबलू पांडेय, विशाल कापसिमे, डी.एन प्रसाद, विवेक सिंह, किशोर पांडेय, रौशन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, शशि राज, शशि चंदेल ने संगत दी। मौके पर विक्की सिंह, सुधीर पांडेय, विजय पांडेय, दिनेश मिश्रा, विद्यापति अस्थान, चन्द्र शेखर जोशी, सुभाष कुमार, मुकेश यादव, सौरभ यादव, रामू कुमार, विवेक सहल, जूही दास गुप्ता, रेखा भदानी, राजू साव, प्रभु गुंजन सिंह सहित कई श्रद्धालु भक्त मौजूद थे।