WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
मेदिनीनग। मेदिनीनगर स्थित शिवाजी मैदान में आयोजित अखिल भारतीय आदिवासी महासभा का द्वितीय केंद्रीय महासम्मेलन शनिवार को संपन्न हो गया। महासम्मेलन में आदिवासी कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन शामिल हुए।
मंत्री चंपाई सोरेन ने इस दौरान कहा कि उनकी सरकार ने आदिवासी परम्परा को बचाने का काम किया है। उस अनुरूप योजनाएं बनाई हैं। उन्होंने कहा कि वन पर आश्रित लोगों को वन पट्टा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पलामू पिछड़ा हुआ जिला है इसलिए यहां के एसटी-एससी पिछड़े वर्ग की समस्या पर ध्यान दिया जाएगा। एसटी-एससी की अवैध रूप से लूटी गई जमीन वापस कराएंगे। इतना ही नहीं वे निजी कंपनी में भी एसटी-एससी के लोगों को काम दिलाएंगे। बाद में मंत्री को आदिवासी महासभा ने एक मांग पत्र सौंपा।