कोडरमा। दुर्गा पूजा के त्यौहार को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करवाने को लेकर गुरुवार को थाना प्रभारी द्वारिका राम की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में विभिन्न पूजा समितियों के पदाधिकारियों और प्रबुद्धजन शामिल हुए।
बैठक को सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी श्री राम ने कहा कि सभी पूजा समिति नियमों का सख्ती से पालन करें, पूजा पंडालों और मेले में विधि व्यवस्था भंग न हो, इसके लिए सभी पूजा समिति अपने अपने पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे और अग्निशमन यंत्र लगाएं, मेले में किसी प्रकार की भगदड़ न हो, इसके पुलिस की चाक चैबंद व्यवस्था रहेगी, साथ ही पूजा समिति के पदाधिकारी भी अपने स्तर से अलर्ट रहेंगे, किसी भी प्रकार से शांति भंग होने की संभावना होने पर तत्काल इसकी जानकारी दें, त्यौहार के दिन श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी, विभिन्न चैक चैराहों पर सुरक्षा व्यवस्था की उचित व्यवस्था की जाएगी।
मौके पर एसआई दिलीप झा, सलीम लुगुन, एएसआई बलिराम प्रसाद, राजकुमार यादव, उदय बनर्जी, भगवान दास, विजय सिंह, मनोज यादव, सचिन कुमार, सिकंदर यादव, दिनेश यादव, आरीफ, विजय सिंह, दिनेश कुमार सिंह, प्रकाश साव, सुभाष राणा, रघुनाथ कुमार दास, अर्जुन यादव, रमेश यादव, विकास कुमार दास, प्रकाश साव, महेंद्र प्रसाद साव, वीरू राम, बलदेव रजक, लक्ष्मण प्रसाद मंडल, काशी पंडित, विजय कुमार सिंह, संजय साव, अरविंद कुमार, सागर कुमार दास, गुड्डू कुमार दास, शंभू कुमार, मुन्ना कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, मंटू यादव, रविंद्र पासवान, उमेश यादव, खोखन बनर्जी, रमेश यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।