खबर मन्त्र ब्यूरो
जमशेदपुर। वेलफर मिशन ऑफ इंडिया , जमशेदपुर की ओर से सीतारामडेरा स्थित आदिवासी एसोसिएशन हॉल प्रांगण में तीन दिवसीय आत्मिक जागृति सभा उठो प्रकाशमान हो का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में आज सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक युवाओं के लिये विशेष कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें आराधना एवं स्तुति बहन जेरूशा ने किया।
इस कार्यशाला को करने का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में मानसिक रूप से जूझ रहे प्रत्येक युवाओं के आत्मिक जीवन को मरम्मत कर के आध्यात्मिक एवं समाजिक दिशा में प्रज्वलित करना है जिसमें डॉ नीतू पी चौधरी ने पवित्र बाइबल से 38 वर्ष से बीमार रोगी की स्थिति का जिक्र किया एवं जिस तरह से उस रोगी से यीशु मसीह ने उसकी खाट से उठकर चलने के लिए कहा। और तुरंत वह रोगी चंगा होकर चलने फिरने लगा। उसी तरह अगर आज हम अपने जीवन में किसी भी क्षेत्र में कई वर्षों से निराश हैं एक ही जगह रुक गए हैं तो आज यीशु मसीह ये आवाज दे रहे हैं कि हम भी अपनी परिस्थितियों सहित उठ कर फिर से चलने ( आगे बढ़ने ) लगे। यीशु मसीह हमारे साथ साथ रहेंगे।
आयोजन में शाम 5:00 बजे से प्रत्येक परिवारों के लिये विशेष आत्मिक जागृति सभा का आयोजन किया गया। शाम की सभा में परमेश्वर की आराधना एवं स्तुति खरगपुर से आए पास्टर डेविड सोलोमन ने किया। इस कार्यक्रम में महिलाओं, युवाओं एवं परिवारों को आत्मिक रीति से मजबूत करने के लिए महान परमेश्वर के अभिषिक्त दासी सह अंतरराष्ट्रीय वक्ता डॉ नीतू पी चौधरी ने परमेश्वर के वचन से बताया कि एक मनुष्य के लिए परमेश्वर की इच्छा में बने रहना और उनकी इच्छा में चलते रहना बहुत ही महत्त्वपूर्ण है। इससे बेवजह का तनाव, जलन, ईर्षा, लोभ, अहंकार और प्रलोभन से मनुष्य अपने आपको बचा कर रख सकता है और शांति का जीवन जी सकता है । केवल इतना ही नहीं परंतु प्रभु ने जो आपके लिए योजनाएँ बनायीं हैं उन्हें भी आप पूरा कर सकते हैं और जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
आयोजन को सफल बनाने में संस्था के डायरेक्टर सैम्युल दास एवं सिस्टर मार्गरेट साईंरे, अध्यक्ष अभिषेक दास, महासचिव रौनक दास, उपाध्यक्ष जॉनसन दास, सह सचिव पिन्टू भगत , बीना बन्सरियार, सिस्टर अवस्थी, सिस्टर स्वाति मल्लिक, सिस्टर रत्ना दास, सिस्टर प्रभा दास, भाई माईकल दास सहित काफी संख्या में सदस्य गणों का योगदान रहा।