कोडरमा। जिला प्रशासन और इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन के सौजन्य से चंदवारा प्रखण्ड के पिपराडीह रेलवे स्टेशन में 230वां लाइफ लाइन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट के तहत आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य कार्यक्रम से जरूरतमंदों लोगों को काफी लाभ मिल रहा है, एक ओर जहां जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लोग शिविर में पहुंच कर अपना इलाज करवा रहे हैं तो दूसरी ओर आर्थिक तंगी के कारण जटिल ऑपरेशन नही करवा पाए लोगों को भी इस शिविर से काफी लाभ मिल रहा है, शनिवार को 116 लोगों का कान से सम्बंधित रोगों का इलाज किया गया, साथ ही उन्हें श्रवण यंत्र प्रदान किया गया, जबकि 10 मरीजों के कान का ऑपरेशन किया गया।
श्रवण यंत्र मिलने से मरीजों में काफी उत्साह देखा, मरीजों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया, चांदेडीह की रिंकी देवी समेत अन्य मरीजों ने बताया कि वह काफी समय से कान की समस्या से परेशान थे, स्थानीय स्तर पर इलाज करवाया परन्तु कोई लाभ नही हुआ, आर्थिक तंगी के कारण इलाज के लिए दूसरे प्रदेशों में जाने से असमर्थ थी, परन्तु जिला प्रशासन के पहल से न केवल हमारा ऑपरेशन हुआ, बल्कि श्रवण यंत्र भी दिया गया, अब इस यंत्र के सहयोग से देश और दुनिया के साथ साथ अपनो की आवाज भी सुन सकेंगे। बताते चले कि बीते 14 अप्रैल को कान से सम्बंधित इलाज के लिए 494 मरीजों का निबन्धन करवाया गया था, जिसमे से 116 मरीजों के बीच श्रवण यंत्र का वितरण किया गया, जबकि 163 मरीजों का ऑडिओमेट्री, पीटीए का जांच किया। वहीं 10 मरीजों के कान का सर्जरी किया गया।