रामगढ़। रामगढ़ स्थित मारवाड़ी धर्मशाला के सभागार में बजरंगदल विश्वहिंदू परिषद् की दो दिवसीय प्रांत स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ शनिवार को जिलाध्यक्ष आलोक रत्न चौधरी की अध्यक्षता में हुई। दो दिवसीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में बजरंग दल के राष्ट्रीय सह संयोजक सूर्यनारायण राव सहित प्रांत के कई बड़े पदाधिकारी उपस्थित हुए।
कार्यशाला में झारखंड के सभी जिलों से उपस्थित हुए दर्जनों पदाधिकारियों का हौंसला बढ़ाते हुए बजरंग दल के राष्ट्रीय सह संयोजक सूर्यनारायण राव ने कहा की हमारी संस्कृति और सभ्यता साढ़े चार हजार साल पुरानी है । जो विश्वभर की सभी सभ्यताओं से हजारों वर्ष पुरानी मानी जाती है ।
जब कहीं बिजली, कंप्यूटर, टेलिस्कोप,विमान या कैलकुलेटर नही हुआ करता था तब भी हमारे ऋषि मुनियों को खगोलीय ज्ञान और ग्रहों की दूरी का ज्ञान था । हमारे वेद और पुराण में शब्द इसके गवाह है। कहा कि विश्व का सबसे पुराना और हमारी वैदिक ज्ञान का धरोहर कही जाने वाली नालंदा विश्वविधालय को मुगलों के द्वारा जलाया गया था। जिसमें रखी लाखों कीमती पुस्तके कई महीनो तक जलती रही थी।
जिससे हमारी वैदिक संस्कृति को नष्ट कर हमें बौद्धिक गुलाम बना सके। कहा कि आज कुछ विदेशी वैज्ञानिक पृथ्वी और सूर्य की दूरी को अपने यंत्रों से नापने पर अपनी पीठ थपथपा रहें है उसको हमारे गोस्वामी तुलसीदास ने पंद्रहवीं शताब्दी में हीं अपनी स्वरचित हनुमान चालीसा के 18वीं चौपाई में बता दिया था। इसलिए मैं तो ये कहता हूं की जब दुनियां को खाने और रहने का तरीका नही आता था उस वक्त भी हम विश्वगुरु थे। जिसको आज पश्चिमी सभ्यता झुठलाने की कोशिश करती है।
प्रांत कार्याध्यक्ष तिलक राज मंगलम ने कहा की आज आप सभी युवाओं के सहयोग से हमारा संगठन देश के उत्थान में अपना योगदान देने के साथ हीं अपनी सनातन संस्कृति को को संजोए रखने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने के के लिए हमेशा आगे आया है । जिसको दुनियां ने देखा है।
उन्होंने कहा चाहे मौका देश में फैली महामारी का हो या देश की संस्कृति और आस्था को बचाने का हमारे संगठन ने हर मौके पर अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज करवाकर मुसीबतों का सामना किया और अपनी जीत हासिल की है।
कार्यशाला में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के क्षेत्र संयोजक जन्मजय कुमार,प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह,प्रांत सह मंत्री रंगनाथ महतो,प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर,प्रांत सुरक्षा प्रमुख मनोज कुमार,जिला मंत्री छोटू वर्मा,सुरक्षा प्रमुख दीपक मिश्रा,प्रांत विद्यार्थी ,अमित पासवान,विभाग संयोजक धनबाद रवि वर्मा,सोनू सिंह,विशाल साहू,भवानी सिंह सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित हुए।