खबर मन्त्र ब्यूरो
जमशेदपुर। बिष्टुपुर मिलानी हॉल में गत शुक्रवार को नेताजी सुभा ष मंच के तत्वावधान में मोईरंग विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी शेखर डे मंच के चेयरमैन एवं पूर्व कमिश्नर विजय कुमार सिंह और अध्यक्ष पीके नदी शामिल हुए। अतिथियों ने शहीदों की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की आधी प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। शहीदों को याद करते हुए मुख्य अतिथि एवं श्रीलेदर्स के पार्टनर शेखर डे ने कहा कि 14 अप्रैल 1944 आजादी के इतिहास का एक अहम् दिन इतिहास के पन्नों में लिखा हुआ होना चाहिए था लेकिन आजादी के इतिहास को छुपाया गया। 14 अप्रैल 1944 को नेताजी सुभा षचंद्र बोस के निर्देश में जिसे हम लोग आइएनए अथवा भा रतीय राष्ट्रीय सेना कहते हैं ने मणिपुर के मोईरंग में अंग्रेजों को हराया और आइएनए के कर्नल शौकत अली मलिक ने तिरंगा फहराया। इस उपलब्धि को लोग नहीं जानते क्योंकि इतिहास के पन्नों में यह नहीं है।
कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत और नृत्य की प्रस्तुति दी। मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में सांस्कृतिक सचिव विष्णु मुखर्जी ,कोषाध्यक्ष संध्या प्रधान, लेखा वित्त सचिव पूर्वी घोष, संगठन सचिव अंजन दास ,संजय वर्धन पार्थो रॉय, एस एन एस प्रमाणिक ,अजंता, मधुराम शक्ति, राजू अग्रवाल, अनिल सिंह, पी के झा, संदीप रॉय, कमल ,संतोष आदि मौजूद थे।