चतरा। जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब माफियाओं के विरुद्ध 48 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। उत्पाद विभाग की टीम ने झारखंड-बिहार की सीमा से सटे प्रतापपुर के टंडवा गांव में संचालित एक मिनी शराब फैक्टरी का उद्भेदन किया है। उत्पाद विभाग ने 60 पेटी अवैध नकली अंग्रेजी शराब के साथ शराब बनाने में प्रयुक्त किए जाने वाले 200 लीटर से अधिक स्प्रिट भी जब्त किए हैं। हालांकि, मौके पर से आरोपित भागने में सफल रहा है।
उत्पाद विभाग को यह सफलता दुर्गा पूजा को लेकर उपायुक्त अबू इमरान के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान मिली है। उत्पाद विभाग के द्वारा की जा रही इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। उत्पाद अधीक्षक शिव कुमार साहू ने गुरुवार को बताया कि शराब की फैक्टरी टंडवा गांव निवासी मनीष साव के मकान में संचालित थी।
उत्पाद विभाग की टीम ने दो दिन पूर्व ही हंटरगंज थाना क्षेत्र के केदली गांव में छापेमारी कर 30 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था।