कोडरमा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय स्टीरिंग समिति व पोषण समिति की बैठक संपन्न हुआ। बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया की। जिसमें विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति शत् प्रतिशत उपस्थिति करने, बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने, मिड-डे मील को लेकर सही समय पर राशन उठाव करने के साथ साथ राशन के उचित रखरखाव करने का निर्देश दिया गया। वहीं उन्होंने कहा कि जिन जिन विद्यालयों में मध्याह्न भोजन संचालित हैं, उन सभी विद्यालयों में पोषण वाटिका बनायें और शिक्षक व बच्चों द्वारा संयुक्त रूप से पोषण वाटिका की देखरेख करेंगे।
वहीं सभी पोषण वाटिका में सहजन का पौधा प्राथमिकता के आधार पर लगाने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सभी रसोईया सह सहायिका का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया। वहीं डीएसई नयन कुमार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और बीपीओ द्वारा विद्यालय भ्रमण पर रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। वहीं उन्होंने झारखंड आवासीय विद्यालय, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय में नामांकन से संबंधित जानकारी ली। साथ ही उन्होंने पारा शिक्षक के प्रमाण पत्र का सत्यापन, अनुदान की राशि का व्यय की जानकारी ली। वहीं बच्चों के खाता खुलवाने के लिए पोस्ट आफिस के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर खाता खुलवाने, उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन बढ़ाने, आईसीटी लैब के माध्यम से बच्चों को विषयवार पढ़ाने का निर्देश दिया।
मौके पर डीडीसी ऋतुराज, डीएस डाॅ. मनोज कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी ब्रह्मदेव साह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सभी बीपीओ समेत अन्य लोग मौजूद थे।