पूर्वी चंपारण: जिले के रक्सौल स्थित भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी के मानव तस्करी रोधी इकाई ने एक मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है,साथ ही उसके साथ मौजूद नाबालिग नेपाली लड़की को मुक्त कराया है।
इसकी जानकारी देते हुए एसएसबी इंस्पेक्टर मनोज शर्मा ने बताया कि सूचना मिली कि एक पहाड़ी और नेपाली सी दिखने वाली लड़की को कोई व्यक्ति पंटोका बॉर्डर से पार करा रहा है। तुरंत तलाशी के दौरान दोनों को टीम के द्वारा पकड़ लिया गया। जिसका काउंसलिंग प्रयास जुबेनाइल समन्वयक आरती कुमारी के द्धारा कराया गया। काउंसलिंग के दौरान नाबालिग लड़की ने बताया कि मानव तस्कर मुझे शादी करने इंडिया ले जा रहा है। वही जब उक्त युवक मोहम्मद इरफान से जब पूछताछ की गई तो सामने आया कि वह नेपाली लड़की को हिन्दू बन टिक टॉक पर दोस्ती किया था। वो अपना नाम लड़की को विवेक चौधरी बताया था। उसने अपने आपको हिन्दू धर्म का थारू बताया।
आरोपी ने लड़की को बताया कि उसके पिता नेपाल पुलिस में डीएसपी है। अपना घर नेपाल के काठमांडू व बीरगंज में भी बताया था। जबकि उक्त व्यक्ति बिहार का रहने वाला है व पहले से ही शादीशुदा है। उसके चार बच्चे भी है। ये सब बातें सुन नेपाली लड़की के होश ही उड़ गया। उक्त नेपाली नाबालिग लड़की 11वी की छात्रा है। लड़की ने बताया कि मेरे माता पिता बहुत गरीब है। ये मुझे शादी का झांसा देकर भारत ला रहा था। वही इस संबंध में इंस्पेक्टर मनोज शर्मा ने बताया कि भोली भाली नेपाली लड़की को अपना धर्म व नाम गलत बता कर ले जाते है उसके बाद लड़कियों को आर्केस्ट्रा, रेड लाइट एरिया, देह व्यापार व अंग तस्करी के लिए बेच दी जाती है। वही पकड़े गए मोहम्मद इरफान को हरैया पुलिस को सौंप दिया गया है।
इस संबंध में हरैया ओपी प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि प्रयास जुबेनाइल के द्धारा दिये गए आवेदन पर केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।