WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
नयी दिल्ली। प. दिल्ली के नांगलोई इलाके में सिलेंडर में विस्फोट के बाद सोमवार तड़के एक मकान ढह गया जिसमें आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दिल्ली दमकल सेवा को सुबह करीब पांच बजकर 15 मिनट पर घटना की सूचना दी गयी।
एक अधिकारी ने बताया कि दमकलकर्मियों ने 8 लोगों को बाहर निकाला और उन्हें जनता एवं पुलिस की मदद से एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अन्य घटना में पश्चिमी दिल्ली के टैगोर गार्डन इलाके में रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे एक मकान ढह गया। दमकल अधिकारियों ने बताया कि यह मकान टैगोर गार्ड में एक मेट्रो स्तंभ के सामने था और दमकल की तीन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।