नयी दिल्ली।पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता रहे जगदीश शेट्टार कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। वह पार्टी के बेंगलुरु स्थित कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा। इस बीच कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार ने कहा है कि जगदीश शेट्टार को पार्टी के सिद्धांतों और नेतृत्व से सहमत जतानी होगी। देश को एकजुट करने की हमारी कोशिश है और यह सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है। जगदीश शेट्टार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया, केसी वेणूगोपाल, रणदीप सुरजेवाला और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। जगदीश शेट्टार लिंगायत समुदाय से आने वाले प्रमुख नेताओं में से एक हैं। यही वजह है कि बीजेपी के लिए बड़ा नुकसान बताया जा रहा है।
जगदीश शेट्टार ने की बीजेपी की तारीफ
कांग्रेस में शामिल होने के बाद जगदीश शेट्टार ने कहा, ‘रविवार को मैंने बीजेपी से अपना इस्तीफा दिया और आज मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहा हूं। बीजेपी ने मुझे हर पद दिया है और पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते मैंने हमेशा पार्टी के विकास के लिए काम किया है।’कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि बीजेपी ने कर्नाटक में लिंगायत समुदाय को डीप फ्रीजर में डाला है। वह इस कम्युनिटी को सम्मान नहीं दे रही है, जिसमें बीजेपी के पूर्व सीएम येदियुरप्पा जी भी शामिल हैं।