चतरा। जिले के हंटरगंज थाना पुलिस ने चोरी की तीन बाइक के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। सदर एसडीपीओ अविनाश कुमार ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हंटरगंज थाना के कई क्षेत्रों में लोग चोरी की बाइक का प्रयोग कर रहे हैं। इस पर टीम का गठन किया गया और टीम ने टी केदली गांव में छापा मार कर चोरी की दो बाइक एवं ग्राम कोबना में छापा मार कर चोरी की एक बाइक को बरामद किया।
पुलिस ने इन चोरी की बाइक चलाने के आरोप में चार लोगों को भी गिरफ्तार किया किया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान सुजीत चौधरी, दिलीप चौधरी, राजेश चौधरी और अवधेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के अनसुार गिरफ्तार चारों लोगों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस की टीम में हंटरगंज इंस्पेक्टर प्रमोद पांडे, कृष्णा कुमार, अनंत शाह, सोमारू राम सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।