रांची। राज्य में 60-40 नियोजन नीति का विरोध और 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति को लेकर झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन का सोमवार से 72 घंटे का महाआंदोलन शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री आवास घेराव को लेकर छात्र मोरहाबादी मैदान में जुटने लगे हैं। मुख्यमंत्री आवास जाने वाला हर रास्ता पुलिस छावनी में तब्दील है।
छात्रों ने 17, 18 और 19 अप्रैल को 72 घंटे के महाआंदोलन की घोषणा की है। दूसरे चरण में 18 अप्रैल को नियोजन नीति के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला जाएगा। जबकि तीसरे चरण में आखिरी दिन 19 अप्रैल को झारखंड बंद का आह्वान किया है।
छात्र संघ का दावा है कि पूरे राज्य से लगभग 50 हजार छात्र एकत्रित होकर अधिकार मार्च करते हुए मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। छात्रों को रोकने के लिए मुख्यमंत्री आवास के 200 मीटर के समीप धारा 144 लगा दी है। साथ ही काफी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है।लगभग 36 जगहों पर बैरिकेडिंग की गयी है।
इसके अतिरिक्त चार कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स, इको, एसआइआरबी, आइआरबी, जैप-10 की महिला पुलिस, लाठी पार्टी और होमगार्ड की तैनाती की गयी है। इसके अलावा दंडाधिकारी ,छह डीएसपी के अतिरिक्त जिला के अन्य डीएसपी, जिले के विभिन्न थाना प्रभारियों सहित कई इंस्पेक्टर और दारोगा की तैनाती की गयी है। आंसू गैस और वाटर कैनन भी तैनात किये गये हैं। लगभग 2000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। एसएसपी किशोर कौशल खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। साथ ही सिटी एसपी , ट्रैफिक एसपी और अन्य पुलिसकर्मी जगह जगह पेट्रोलिंग करते देखे जा रहे हैं।