हुसैनाबाद पलामू। अंचल थाना क्षेत्र के दंगवार ओपी अंतर्गत ग्राम लमार में सोमवार को वर्षो से चल रही आम रास्ता को अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने विधिवत कार्रवाई करते हुए पूरे रास्ता को बुलडोजर लगवाकर अतिक्रमण मुक्त करवाया। इस सबंध में अंचलाधिकारी नंदकुमार राम ने बताया कि ग्रामीणों द्वरा अंचल कार्यालय को प्राप्त शिकायत पर पूर्व से कार्रवाई चल रही थी जिसमे विधवत अंचल अमीन व कर्मचारियों के रिपोर्ट के आधार एवं सत्यापन कर उक्त रास्ता में कई अतिक्रमणकारियों को पूर्व से नॉटिश दिया गया था लेकिन जब नहीं हटाया गया तो उनके विरुद्ध विधिवत कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन व विधिव्यवस्था को लेकर पर्याप्त पुलिस बल के साथ आज रास्ता को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
मौके पर अंचलाधिकारी नंदकुमार राम,अंचल पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी जगन्नाथ धान,महिला थाना प्रभारी सुरबाला भृंगराज,दंगवार ओपी प्रभारी चन्दन शर्मा,एसआई वीनोद राम समेत काफी संख्या में जिला पुलिस के महिला एवं पुरुष बल के अलावा अंचल के कर्मी मौजूद थे।