कोडरमा। झारखण्ड विधानसभा की सदाचारी समिति के सभापति केदार हाजरा सोमवार को कोडरमा पहुंचे और स्थानीय परिसदन भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर, कई आवश्यक निर्देश दिया। बैठक के दौरान जिला स्तर पर लंबित अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति की समीक्षा विभागवार करते हुए, सभापति ने उपायुक्त को आवश्यक कार्रवाई करते हुए अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करने के अलावे पेंशन के लम्बित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया।
बैठक में सभापति श्री हाजरा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए योग्य लाभुकों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने, योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने आदि का निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त आदित्य रंजन, एसपी कुमार गौरव, डीएफओ सूरज कुमार सिंह, डीडीसी ऋतुराज, डीईओ अलका जयसवाल, डीएसई नयन कुमार समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी आदि मौजूद थे।