कोडरमा। तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें शामिल होकर कक्षा एलकेजी से वर्ग अष्ठम तक के छात्रों की माताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुवात विद्यालय निदेशिका सुभा कपसीमे, सुनीता सेठ, विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता, ग्रिज़ली पब्लिक स्कूल की प्राचार्या नीरजा, विद्यालय की उप प्राचार्या अंजना कुमारी एवं कार्यक्रम में शामिल माताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए अपने सम्बोधन में विद्यालय की उप प्राचार्या अंजना कुमारी ने कहा की ग्रिजली विद्यालय में डांडिया उत्सव एक शानदार परंपरा है जिससे हमारे छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच एकता और खुशी की भावना उत्त्पन्न होती है।
इसके अलावा उन्होंने कहा की यह उत्सव हमारे देश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करने और परंपराओं का जश्न मनाने का माध्यम है।वहीं विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा की यह कार्यक्रम सांस्कृतिक विविधता और सामुदायिक जुड़ाव के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का एक शानदार प्रदर्शन है। इस अवसर पर छात्रों के द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।वहीं छात्रा आश्वी कुमारी, सलोनी अग्रवाल, सौम्या जैन, आन्वी मोदी, रिशिका मोदी, अमीरा तबस्सुम, ज्योति यदुवंशी के द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। वहीं छात्रा डोना सिंह, अन्या सिंह, सलोनी अग्रवाल, आराध्या भदानी, स्वेता राज, अभिलाषा, कोमल कुमारी, आराध्या कुमारी के द्वारा शानदार डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया और उपस्थित माताओं से जमकर तालियां बटोरी।
इस कार्यक्रम में माताओं के लिए रैंप वॉक, रैंप वॉक विथ पेअर तथा गेम का भी आयोजन किया गया, जिसमें शामिल होकर माताओं ने शानदार प्रस्तुति दी। गेम में रीना भदानी विजेता एवं ललिता सोनी उपविजेता बनी। वहीं रैंप वॉक में मनिता सिन्हा विजेता एवं ऋचा भदानी उपविजेता बनी। वहीं दीपा कुमारी को सर्वश्रेष्ठ परिधान के लिए सम्मानित किया गया एवं पूजा कुमारी एवं आन्वी मोदी की जोड़ी को सर्वश्रेष्ठ जोड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं अभिभावक प्रीति शर्मा ने कहा की इस प्रकार के आयोजन को आयोजित कर ग्रिजली विद्यालय सदैव सर्वांगीण विकास के अपने उद्देशय पर खरा उतरती है और उम्मीद है आगे भी ऐसा ही होता रहेगा।
मौके पर स्वीका दुग्गड़ विजय कुमार सिंह, तुषार रॉय चौधरी, प्रीति जगनानी, पंकज उपाध्याय, शालिनी सिन्हा, बनानी नियोगी, वीणा भदानी, नीतू मोदी, रिम्मी चटर्जी, अल्पना श्रीवास्तव, प्राची मोहनराव, चैताली घोष, नीलिमा श्रीवास्तव, पुष्पांजलि सिंह, वंदना चक्रबोर्ती, हेमा राजपूत, सारिका देवी, उषा सिंह, तरनुम खान, पूर्णिमा मोदी, नीतू कुमारी, गार्गी कपूर, नेहा बरनवाल, पूजा कुमारी, श्रुति प्रसाद, दीपक पांडेय, मुकेश कुमार, खुशबू खातून, शिवम आदि शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे।